(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS Recruitment 2022: AIIMS जोधपुर में निकली 50 पद पर वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
AIIMS Jobs 2022: एम्स जोधपुर ने 50 पद पर भर्तियां निकाली है. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एम्स में 50 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 16 नवंबर 2022 को आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए 50 जूनियर रेजिडेंट्स (नॉन-एकेडमिक) पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 नवंबर, 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा के मामले में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर योग्य उम्मीदवार 16 नवंबर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर (राजस्थान) पर जाना होगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 1,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है.
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 56,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने मेडिकल ऑफिसर के 840 पद पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक इस भर्ती के लिए फटाफट अप्लाई कर दें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI