AIIMS Jobs 2022: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती होनी है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर तय की गई है.


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में ये भर्ती अभियान 254 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से AIIMS में साइंटिस्ट, मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर, तकनीशियन (रेडियोलॉजी), फार्मासिस्ट सहित कई पद पर भर्ती होनी है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार aiims.edu/en पर जा सकते हैं.


जरूरी पात्रता
अलग-अलग पद के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की जरूरत है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र पद अनुसार 27, 30, 35 और 45 वर्ष तय की गई है.  


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को शुल्क अदा करना होगा. इन पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये रखा गया है.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी), साक्षात्कार, कौशल परीक्षण या शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.


इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
बिहार लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार 16 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. ये अभियान 55 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


​​Police Jobs 2022: पुलिस में नौकरी करने की है इच्छा तो इस खबर को जरूर पढ़ें, इस राज्य में होने जा रही हजारों पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI