All India Institute of Medical Sciences Madurai Jobs 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै ने 94 फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.
AIIMS Madurai Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा 94 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा.
AIIMS Madurai Recruitment 2022: पात्रता मानदंड
इस भर्ती द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती की होनी है. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग मांगी गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
AIIMS Madurai Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है. जबकि PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
AIIMS Madurai Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों/संलग्नकों/दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी 25 जुलाई को शाम 4.30 बजे तक नोडल अधिकारी, एम्स, मदुरै प्रशासन 4 (संकाय विंग) दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक जिपमर, पुडुचेरी 605 006 पर जमा करनी होगी.
AIIMS Madurai Recruitment 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 11 जून 2022.
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 18 जुलाई 2022.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI