AIIMS Jobs 2022: एम्स में निकली इस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, यहां पढ़ें डिटेल्स
AIIMS Bharti 2022: एम्स पटना (AIIMS Patna) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार 26 सितम्बर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) द्वारा बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार एम्स पटना द्वारा कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है. जो कि 26 सितम्बर तक चलेगी. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 173 पद भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर के 43 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 36 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद भरे जाएंगे.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग पद के लिए शैक्षिक योग्यता तय की गई है. जिसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
वेतन
प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 14ए, 7वें सीपीसी के आधार पर वेतन दिया जाएगा. जबकि एडिशनल प्रोफेसर के पद चयनित अभ्यर्थियों को पे-लेवल 13ए2, 7वें सीपीसी के आधार पर वेतन मिलेगा. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयनित आवेदकों पे-लेवल 12ए1, 7वें सीपीसी के आधार पर सैलरी मिलेगी और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 12, 7वें सीपीसी के आधार पर वेतन मिलेगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों 1200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, PWBD श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
यहां भेजें आवेदन पत्र
इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र को भरकर उसके साथ मांगे गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करके भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) - 801507 के पते पर भेजना होगा.
Government Jobs 2022: असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली लेक्चरर के पद पर भर्ती, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI