AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. एम्स भोपाल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 159 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म को जल्द से जल्द भरने के बाद सबमिट कर दें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण आवेदन करने में उम्मीदवारों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एनएमसी/डीसीआई/राष्ट्रीय महत्व के संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (MD/MS/DNB/MDS) होनी जरूरी है साथ ही एनएमसी/डीसीआई/राज्य चिकित्सा/डेंटल काउंसिल के साथ वैलिड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.


इस भर्ती के सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं होगी और वहीं सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 1500 रुपये और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी श्रेणी के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.


इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस भर्ती के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए एम्स भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.


यह भी पढ़ें-


​​Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता


​MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI