(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS Recruitment 2023: एम्स में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
AIIMS Guwahati Jobs 2023: एम्स गुवाहाटी ने 100 पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन की अंतिम तारीख करीब आ गई है.
AIIMS Guwahati Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गुवाहाटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की शुरुआत बीते दिनों हुई थी. अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल तय की गई है.
इस अभियान के जरिए एम्स में कुल 100 पद भरे जाने हैं. जिनमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गायनेकोलॉजी, यूरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, मनोचिकित्सा, रेडियोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, हेमेटोलॉजी, पैथोलॉजी आदि विभागों में भर्ती होगी.
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएशन/डॉक्टरेट डिग्री/एमसीएच/डीएम या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को पद के आधार पर एक वर्ष से 14 वर्ष तक संबंधित कार्य में अनुभव होना चाहिए. भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
उम्र सीमा
एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो वह 50 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों 1,01,500 रुपये से लेकर 1,68,900 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट, साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को आधिकारिक साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. उसके बाद फॉर्म भरने के बाद उन्हें उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सिलभरल, चांगसारी, गुवाहाटी, असम-781101 के पते पर भेजना होगा. उम्मीदवारों अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं क्लास के नतीजे, 2022 में ऐसा रहा था परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI