AIIMS गोरखपुर में निकली भर्ती के लिए इस डेट से पहले करें अप्लाई, 67000 मिलेगी सैलरी
AIIMS Recruitment 2024: एम्स गोरखपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है. जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों समय रहते आवेदन कर लें.
AIIMS Jobs 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 144 सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती टेन्योर बेसिस पर की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा, और प्रदर्शन के आधार पर यह अवधि 2 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
AIIMS Jobs 2024: कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में बैठना होगा. रिटेन टेस्ट 80 अंकों का होगा, जबकि इंटरव्यू 20 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के दौरान दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी, और सभी चरणों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
AIIMS Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें पे कमीशन के अनुसार 67,700 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे. भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 600 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
AIIMS Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है.
AIIMS Jobs 2024: कैसे कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को AIIMS गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां "रिक्रूटमेंट" सेक्शन में जाकर ऑफलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सभी आवश्यक विवरण भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा. इसके बाद, भरे हुए फॉर्म को "भर्ती कक्ष (शैक्षणिक ब्लॉक), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर, कुंराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008" के पते पर स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से भेजना होगा.
यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी की ऐसी रेजिमेंट…जिससे मौत भी कांपती है, खुखरी से काटते हैं दुश्मन का गला, पढ़ें इनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI