AIIMS Bibinagar Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बीबीनगर (All India Institute of Medical Sciences, Bibinagar) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. एम्स बीबीनगर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रीडर, ट्यूटर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे  aiimsbibinagar.edu.in के ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाकर  नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. वहीं अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से अलग से फॉर्म भरना होगा और अलग से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 


वैकेंसी डिटेल्स 


प्रोफेसर-सह-प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज 1 पद 


रजिस्ट्रार 1 पद 


रीडर/एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग 2 पद 


व्याख्याता/सहायक प्रोफेसर, नर्सिंग कॉलेज- 3 पद 


ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग 15 पद 



एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर कम प्रिसिंपल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नर्सिंग में मास्टर डिग्री के साथ नर्स और मिडवाइफ में रजिस्ट्रेशन के बाद नर्सिंग फील्ड में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं रजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ एक विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान में एक शिक्षक के रूप में प्रशासन का सात साल का अनुभव हो और यूजी, पीजी आदि के लिए शिक्षण कार्यक्रमों का संचालन या परीक्षा और प्रवेश और असाइनमेंट शामिल हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन है. 


यह भी पढ़ेंः


 Railway Recruitment 2021: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


 CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI