AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: एम्स ऋषिकेश ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है इसलिए अगर आप भी इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी के लिए आवेदन 17 जनवरी 2023 से चल रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 02 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे. जानते हैं इन आवेदनों और इन भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल.
आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी देखें यहां
- आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है - aiimsrishikesh.edu.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि के कुल 94 पद भरे जाएंगे.
- एम्स ऋषिकेश में निकले इन पद पर अप्लाई करने की लिए पात्रता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है.
- हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
- जहां तक आयु सीमा की बात है तो असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर अधिकतम 50 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
- एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर अधिकतम 58 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से अलग मिलेगी.
- मोटे तौर पर फैकल्टी पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के दो लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी.
- प्रोफेसर पद के लिए सैलरी 1,68,900 रुपये से लेकर 2,20,400 रुपये महीने तय की गई है.
- इसी तरह हर पद की सैलरी अलग है.
- बायो-डेटा के बेसिस पर सेलेक्शन कमेटी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट करेगी.
- इंटरव्य में अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं.
- इंटरव्यू एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए जाएंगे.
- आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी मेल कैंडिडेट्स को 3,000 रुपये शुल्क देना होगा.
- वहीं ओबीसी और जनरल फीमेल कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे और एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: HPCL में कई पद पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI