Air Force Recruitment 2023: डिफेंस में नौकरी पाने की चाहत हर दूसरे युवा की होती है. अगर आप भी डिफेंस में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. इंडियन एयरफोर्स की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पद पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 तय की गई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए एयरफोर्स में कुल 276 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें गजेटेड ऑफिसर ग्रुप-ए के पद शामिल हैं.


जरूरी योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन / संबंधित क्षेत्र में बीई / बीटेक/ सीए / सीएफए/सीएस/सीएमए डिग्री व अन्य तय पात्रताएं होनी चाहिए.


उम्र सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र पदानुसार 24/26 वर्ष निर्धारित की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 25/26/27 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा. अभियान के लिए 250 रुपये का शुल्क तय किया गया है.


कैसे करें अप्लाई



  1. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. अब उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  3. इसके बाद उम्मीदवार खुद का रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

  4. अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  5. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  6. फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  7. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​NHM Jobs 2023: 2875 से ज्यादा पद पर होगी भर्ती, इस दिन से ये उम्मीदवार कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI