नई दिल्ली: सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एयर इंडिया में भर्ती को लेकर एक विज्ञापन (एडवर्टिजमेंट) देखा जा रहा है. विज्ञापन में दावा है कि एयर इंडिया में 120 पद खाली हैं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करें. आवेदन की फी 98,00 रुपये है. इसके साथ ही आवेदक को जीएसटी देना होगा. इस विज्ञापन को लेकर एयर इंडिया ने पूरी तरह से फर्जी बताया है. इतना ही नहीं एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि जल्द ही वह इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराएगी.


एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ''चेतावनी !! हमने देखा है कि भर्ती को लेकर फर्जी विज्ञापन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित किए जा रहे हैं. ये सूचनाएं फेक हैं और एयर इंडिया भर्ती के लिए इस तरह से विज्ञापन जारी नहीं करती है. प्रामाणिक भर्ती विज्ञापन केवल हमारी वेबसाइट पर जारी की जाती है.''





वहीं एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि भर्ती के लिए फर्जी विज्ञापन संबंधी जानकारी हमें तब मिली जब एक आवेदक ने एयर इंडिया को कंफर्म करने के लिए कॉल किया. उन्होंने कहा, ''आवेदक को रोहन वर्मा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क करने और 9,800 रुपये का 'रिफंडेबल सिक्यॉरिटी अमाउंट' और जीएसटी जमा करने के लिए कहा गया था.'' विज्ञापन में पता- एयर इंडिया बिल्डिंग, अकोला, सांताक्रूज ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 40007 दिया गया था. इस पते पर एयर इंडिया का ऑफिस नहीं है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI