AIR Recruitment 2020: आल इंडिया रेडियो में निकली भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन
आल इंडिया रेडियो में कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज़ रीडर-कम-ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी. आवेदन की अंतिम तारीख 20-08-2020.
AIR Recruitment 2020: आल इंडिया रेडियो (एआईआर) गुवाहाटी ने कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज़ रीडर-कम-ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 20-08-2020 तक आवेदन आमंत्रित किया है. नौकरी की खोज कर रहे युवा इन पदों पर अपने आवेदन ऑफ़ लाइन मोड से भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण डेट्स-
- ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख- 20-08-2020.
पदों का विवरण:
- .कैजुअल एडिटर (असमिया) (कोड नं.01)
- .कैजुअल न्यूज़ रीडर-कम-ट्रांसलेटर (असमिया) (कोड नं.02)
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता- कैजुअल एडिटर (असमिया) (कोड नं.01) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की परीक्षा पास + किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एक साल का जर्नलिज्म में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. या
अभ्यर्थी को कम से कम 05 साल का प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग या एडिटिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए + असमिया भाषा में दक्षता होना चाहिए.
कैजुअल न्यूज़ रीडर-कम-ट्रांसलेटर (असमिया) (कोड नं.02) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की परीक्षा पास + असमिया भाषा में दक्षता + रेडियो या टीवी में पत्रकारिता का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2020 के अनुसार 21 साल से 50 साल के बीच होना चाहिए.
परीक्षा शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल अभ्यर्थियों को 300/-रुपये और एससी / एसटी / ओबीसी अभ्यर्थियों को 225/- रुपए आवेदन शुल्क के रूप में एसबीआई के एकाउंट नंबर-10566983491, आईएफएससी कोड-SBIN0000221 में जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया-
कैजुअल एडिटर (असमिया) (कोड नं.01) के पद पर चयन रिटेन एग्जाम + इंटरव्यू के आधार पर जबकि
कैजुअल न्यूज़ रीडर-कम-ट्रांसलेटर (असमिया) (कोड नं.02) के पद पर चयन रिटेन एग्जाम, वायस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन भेजने का पता:
सेवा में,
द आरएनयू हेड,
आल इंडिया रेडियो, चांदमारी, गुवाहाटी-781003.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI