AAI Recruitment 2022: 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए एएआई ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
AAI Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.
![AAI Recruitment 2022: 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए एएआई ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Airport Authority of India has invited applications for the recruitment of Junior Assistant and Senior Assistant posts. AAI Recruitment 2022: 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए एएआई ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/efea62a416c3e3957c8543b9cbe121371660977774906349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (AAI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (AAI Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है. इस भर्ती (AAI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 156 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 सितंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितंबर
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 156
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं के साथ 3 सालों का ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने के साथ भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए.
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
वरिष्ठ सहायक (लेखा)- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के साथ 3 या 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में ग्रेजुएट के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है वहीं अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , महिला, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित किया गया है.
Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)