एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 10 पदों को भरने का फैसला लिया है, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं.
![एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन Airport Authority of India Jobs 2022 on various post, last date 29 april 2022 एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/82ad6ccd15220e020b8185423d5ce674_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उत्तर-पूर्व क्षेत्रों में लैंड मैनेजमेंट और फायर सर्विस डिपार्टमेंट के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 अप्रैल 2022 या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते है. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा.
भर्ती अभियान के तहत लैंड मैनेजमेंट और फायर सर्विस डिपार्टमेंट में 12 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अंतर्गत फायर सर्विस डिपार्टमेंट में 10 पद और लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में 2 पद निर्धारित किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के करियर पोर्टल को देख सकते है. इंफाल और अगरतला में लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के लिए सलाहकारों के दो पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जबकि फायर सर्विस डिपार्टमेंट में जूनियर कंसल्टेंट के 10 पदों पर नियुक्ति होगी और इन पदों के लिए उम्मीदवारों की पोस्टिंग होलोंगोई स्टेशन पर की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1 लाख तक वेतन प्रति माह दिया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के लिए रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर लेवल के उम्मीदवारों को 1,00,000 रुपये, रिटायर्ड तहसीलदार लेवल के उम्मीदवारों को 80,000 रुपये वेतन और फायर सर्विस डिपार्टमेंट में जूनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.
यहां भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से जमा करना होगा. भरे हुए आवेदन पत्र को ‘HR Department, Office of the Regional Executive Director, NER, Airport Authority of India, LGBI Airport Guwahati-15’ पर उम्मीदवार को भेजना होगा और इसके अलावा उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की एक कॉपी ईमेल के माध्यम से भी भेजनी होगी.
युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)