AAI Recruitment Notification 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) और सीनियर अकाउंटेंट्स पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 47 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
वैकेंसी डिटेल
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)- 32
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)-9
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)- 6
सैलरी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)- पे स्केल-31000-3%-92000 रुपये
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)-पे स्केल-36,000-3%-1,10,000 रुपये
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)- पे स्केल-36,000-3%-1,10,000 रुपये
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 सितंबर 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाएगी.
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये भुगतान करना होगा. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों, एएआई में apprenticeship ट्रेनिंग के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक को क्लिक करें.
- अब Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI