ALIMCO Recruitment 2020: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने प्रोस्थेटिस्ट और ओर्थोटिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट एवं टीम लीडर के खाली पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है जिसकी ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17-02-2020 है. इसलिए इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि -17-02-2020
रिक्तियों की कुल संख्या: 29 + 01.
पदों की जानकारी:
- प्रोस्थेटिस्ट और ओर्थोटिस्ट प्रोफेशनल्स के -04 पद
- ऑडियोलॉजिस्ट प्रोफेशनल्स के -25 पद तथा
- टीम लीडर के लिए -01 पद
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- प्रोस्थेटिस्ट और ओर्थोटिस्ट प्रोफेशनल्स के लिए प्रोस्थेटिक्स एंड ओर्थोटिक्स में बैचलर डिग्री + भारतीय पुनर्वास परिषद् के सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन + 01 वर्ष का कार्यानुभव.
- ऑडियोलॉजिस्ट प्रोफेशनल्स के लिए ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में बैचलर डिग्री + भारतीय पुनर्वास परिषद् के सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन + 01 वर्ष का कार्यानुभव.
- टीम लीडर के लिए प्रोस्थेटिक्स एंड ओर्थोटिक्स में बैचलर डिग्री + + भारतीय पुनर्वास परिषद् के सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन + 10 वर्ष का कार्यानुभव.
आयु सीमा: 01 जनवरी 2020 के आधार पर प्रोस्थेटिस्ट और ओर्थोटिस्ट प्रोफेशनल्स + ऑडियोलॉजिस्ट प्रोफेशनल्स के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि टीम लीडर के लिए मैक्सिमम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पारिश्रमिक:
- प्रोस्थेटिस्ट और ओर्थोटिस्ट प्रोफेशनल्स के पदों पर पारिश्रमिक के रूप में 30,000/- रुपये,
- ऑडियोलॉजिस्ट प्रोफेशनल्स के पदों पर पारिश्रमिक के रूप में 40,000/-रुपये
- टीम लीडर के पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवार को पारिश्रमिक के रूप में 60,000/- रुपये प्रति माह दिए जाएँगे.
आवेदन शुल्क: अभ्यर्थी आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए आवेदक विज्ञापन देखें.
आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड के द्वारा ही किया जाएगा. इसलिए आवेदकों को अपना आवेदन फॉर्म नीचे दिए गए पते पर भेजना है.
सेवा में,
मैनेजर (पर्सनल & एडमिनिस्ट्रेशन),
आर्टिफीसियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया,
जी.टी. रोड, नारामऊ, कानपुर -209217.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI