रिक्तियों की कुल संख्या – 24 पद
ट्रेड सहित पदों का विवरण:
- फिटर -15 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -03 पद
- कारपेंटर -0 पद
- मशीनिस्ट -01 पद
- टर्नर -05 पद
- मेंटीनेंस मैकेनिक -01 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- संस्थान में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 17.02.2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : 10+2 पद्धति के अंतर्गत विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण + संबधित ट्रेड में आईटीआई
आयु सीमा: 31 जनवरी 2020 को आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
मानदेय: अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार देय होगा.
चयन प्रक्रिया: प्रत्येक ट्रेड के लिए शैक्षिक योग्यता परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों पर आधारित एक संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड के द्वारा ही किया जाएगा. इसलिए आवेदकों को अपना आवेदन फॉर्म नीचे दिए गए पते पर भेजना है. आवेदन पत्र कार्य दिवस में निगम में स्पीडपोस्ट / रिजस्ट्रड डाक द्वारा ही स्वीकार किये जायेंगें. कोई भी आवेदन निगम मे हस्तगत (By hand) स्वीकार नहीं किये जाएगें. आवेदन फॉर्म का प्रारूप एल्मिको की आधिकारिक वेबसाइट @www.alimco.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन भेजने का पता
सेवा में,
मैनेजर (पर्सनल & एडमिनिस्ट्रेशन)
आर्टिफीसियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया
जी.टी. रोड, नारामऊ, कानपुर -209217.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें
आवेदन फॉर्म के प्रारूप के लिए क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI