AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै ने फैकल्टी पदों के नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई शाम 4:30 बजे तक जमा कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कुल 94 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें से प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत अन्य पद शामिल हैं. बता दें कि आवेदन की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. 


वैकेंसी की डिटेल
प्रोफेसर -20
अतिरिक्त प्रोफेसर -17
एसोसिएट प्रोफेसर -20
सहायक प्रोफेसर -37


आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.


जानें कैसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार JIMPER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों/संलग्नकों/दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्डकॉपी 25 जुलाई को शाम 4.30 बजे तक या उससे पहले नीचे दिए गए पते पर जमा करनी होगी. बता दें, पोस्टिंग का प्रारंभिक स्थान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रामनाथपुरम, तमिल नाडु (एम्स-मदुरै का अस्थायी स्थान) में होगा. 

इस पते पर करने आवेदन 
आवेदन जमा करने का पता, नोडल अधिकारी, एम्स, मदुरै, प्रशासन 4 (संकाय विंग), दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, जिपमर, पुडुचेरी 605 006. 


यह भी पढ़ें:


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI