एम्स में निकली है वैकेंसी, 1 मई तक करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एम्म में शिक्षकों के 108 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
यूपी में मेडिकल फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एम्म में शिक्षकों के 108 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. यह नौकरियां शैक्षणिक पदों के लिए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लें. वहीं बता दें कि अंतिम तारीख के बाद मिले एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई है . दरअसल, गोरखपुर एम्स में नर्सिंग स्कूल के संचालन के साथ ही पीजी की पढ़ाई कराई जाती है. इसके लिए गोरखपुर एम्स में कुल 108 पदों पर भर्ती की जानी है.
वैकेंसी डिटेल्स यहां देखें
प्राध्यापक/आचार्य 29
अतिरिक्त आचार्य 22
सह आचार्य 24
सहायक आचार्य 33
कुल पद 108
इस तरह करें आवेदन
एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं.
यहां रिक्रूटमेंट विंडो पर क्लिक करें.
यह नया पेज खुलेगा.
यहां एम्स, गोरखपुर में विभिन्न विभागों के लिए निकली सीधी भर्तियों की जानकारी मिलेगी.
अब संबंधित विज्ञापन व नोटिफिकेशन डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं.
यहां कर सकते हैं आवेदन
एम्स गोरखपुर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रिक्रूटमेंट विंडो पर क्लिक करें. यह नए पेज पर ले जाएगा. यहां एम्स, गोरखपुर में विभिन्न विभागों के लिए निकली सीधी भर्तियों की जानकारी होगी. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है - aiimsgorakhpur.edu.in
जानें कैसे होगी भर्ती
नियुक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. यानी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी
यहां निकली है महिलाओं के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करना होगा आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI