नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप C और D के तहत बंपर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 है यानि आज है. इस मौका का फायदा लेने के योग्य अभ्यर्थियों को बिना किसी देरी के आवेदन पत्र भरने की सलाह दी गई है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 3306 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से स्टेनोग्राफर ग्रेड II हिंदी के लिए 517, स्टेनोग्राफर ग्रेड II अंग्रेजी के लिए 66, जूनियर असिस्टेंट ग्रुप C के लिए 932, पेड अप्रेंटिस ग्रुप C के लिए 122, ड्राइवर के लिए 30, और ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रॉसेस सर्वर, प्यून, चौकीदार एवं स्वीपर के लिए 1639 पद आरक्षित हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने का यह एक सुनहरा अवसर है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. स्टेनोग्राफर पदों के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग को 950 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये और एससी/एसटी को 750 रुपये जमा करने की जरूरत होगी. जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर पदों के लिए जनरल और ओबीसी को 850 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 750 रुपये और एससी/एसटी को 650 रुपये का भुगतान करना होगा. ग्रुप D पदों के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग को 800 रुपये, ईडब्ल्यूएस को 700 रुपये और एससी/एसटी को 600 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी अन्य आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. अंत में, निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें. फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI