Allahabad High Court Recruitment 2021: एलएलबी पास युवाओं के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी पाने का मौका, देखें डिटेल
Allahabad High Court Recruitment 2021: लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के 94 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. अगर आपने एलएलबी की डिग्री हासिल कर ली है तो 28 अगस्त 2021 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म, सभी दस्तावेजों की छायाप्रति और डिमांड ड्राफ्ट संबंधित पते पर भेजना होगा.
जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी. ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2021 है. इसके बाद भेजे गए आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी उम्मीदवार कोशिश करें कि वह अंतिम तारीख से कम से कम 24 घंटे पहले अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी या 5 वर्षीय बीएएलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 21 से 26 वर्ष होनी चाहिए.
कितना है आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (DD) रजिस्ट्रार जनरल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फेवर में बनवाकर आवेदन फॉर्म के साथ भेजना होगा.
क्या होगी सिलेक्शन की प्रक्रिया
आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद चुनिंदा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए इलाहाबाद बुलाया जाएगा. जो लोग इस इंटरव्यू को पास कर लेंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा. इस भर्ती में किसी तरह की लिखित या ऑनलाइन परीक्षा नहीं होगी.
यह है आवेदन की प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में बताए गए एड्रेस पर आपको सभी दस्तावेजों, डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन फॉर्म डाक से भेजना पड़ेगा. वेबसाइट पर आपको इस संबंध में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः NBE Recruitment 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI