Allahabad HC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिव्यु ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 396 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
रिव्यु ऑफिसर के 46 और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 350 पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल पदों की संख्या 396 है. आप कैटेगरीवाइज वैकेंसी इस भर्ती के आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट में देख सकते हैं.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
आरओ और एआरओ के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2021 है. कैंडिडेट आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 21 सितंबर 2021 तक कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदकों को अंग्रेजी की टाइपिंग आनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 600 रुपये शुल्क है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एनडीए और इलाहाबाद हाईकोर्ट की संयुक्त रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां आप 4 स्टेप्स में अपना एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं. आपका आवेदन फॉर्म एप्लीकेशन फीस जमा होने के बाद ही कंप्लीट माना जाएगा. आवेदन से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें.
यह भी पढ़ेंः SSB Recruitment 2021: एसएसबी में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 22 अगस्त, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI