LLB पास हैं तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, आवेदन जारी हैं, ये है लास्ट डेट
Allahabad HC Bharti 2023: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रेनी क्लर्क के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू हो चुके हैं, आप भी इच्छुक हों तो फटाफट कर दें अप्लाई. यहां देखें जरूरी डिटेल.
Allahabad High Court Recruitment 2023: इलाहाबाद हाईकोर्ट लॉ पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां ट्रेनी क्लर्क के पद पर वैकेंसी निकली हैं. इनके भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे समय रहते बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए उम्मीदवारों को इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – allahabdhighcourt.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे और एप्लीकेशन लिंक 6 मार्च को एक्टिव हो गया था.
ये है लास्ट डेट
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 32 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इन पर चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसी आधार पर नियुक्ति मिलेगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने एलएलबी पास की हो. यानी तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स या पांच साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया हो तो वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय डिग्री पूरी होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 26 साल तक के कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं.
एलएलबी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी की गई हो ये जरूरी है साथ ही कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने पर ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए. जैसे डेटा एंट्री, वर्ड प्रॉसेसिंग वगैरह.
कितनी मिलेगी सैलरी
इस बाबत जारी नोटिस में साफ दिया है कि क्लर्क पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने की फिक्स 25,000 रुपये सैलरी मिलेगी. आवेदन करने के लिए शुल्क 300 रुपये है. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UGC NET फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI