Allahabad High Court Recruitment: इलाहाबाद HC ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
स्पेशल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट / स्पेशल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, 3 मई 2020 है आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तिथि.
Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिला एवं सत्र न्यायालयों में स्पेशल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट / स्पेशल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं और लॉ में स्नातक हैं वे अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म सभी संलग्नकों के साथ अंतिम तारीख तक पहुंच जाएं. अंतिम तिथि के बाद भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
रिक्तियों की कुल संख्या – 17 पद
पदों का विवरण
- स्पेशल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट
- स्पेशल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से विधि में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके साथ ही वह सरकार के अधीन कोई पद धारण किया था या कर चुका हो.
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान : रू. 6000 /- प्रतिमाह
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित फ़ॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर सभी शैक्षिक और अनुभव प्रमाणपत्रों की सत्यापित फोटो कापी संलग्न करके निम्नलिखित पते भेजना होगा. आवेदन फॉर्म 3 मई 2020 तक ही स्वीकार किया जायेगा. उसके बाद या अन्य किसी माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के फ़ॉर्मेट हेतु क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI