Amazon Audible: अमेरिकी ऑनलाइन ऑडियोबुक (Audiobook)और पॉडकास्ट (Podcast) सर्विस अमेजॉन ऑडिबल में स्नातक पास लोगों के लिए वैकेंसी है. इंटरनेट के माध्यम से न्यूज और मनोरंजन से जुड़े ऑडियो कंटेंट (Audio Content) को तैयार करने के लिए ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जिसे लिखने की समझ और अनुभव दोनों है. यह नियुक्ति चेन्नई, तमिलनाडु के लिए की जाएगी
अमेजॉन ऑडिबल क्या है?
लोकप्रिय इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन नियंत्रित कंपनी ऑडिबल किताबों,न्यूजपेपर,मैग्जीन आदि का डिजिटल संस्करण उपलब्ध कराती है. इस पर ओरिजनल शोज, टीवी शो और रेडियो चैनल्स भी उपलब्ध हैं.
योग्यता
- किसी भी विषय से स्नातक. मानविकी (Humanities) से ग्रैजुएशन करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी
- ऑनलाइन कंटेंट लिखने का अनुभव
- प्रोफेश्नल प्रूफरीडिंग, कॉपी एडिटिंग और फैक्ट-चेकिंग का कम से कम एक साल का कार्य अनुभव
- डाटा बेस कॉन्सेप्ट (Excel Skills) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) आदि की जानकारी
- सोशल मीडिया और वेब आधारित रिसर्च के तरीके (Web Based Research Tools)जैसे गूगल (Google), गुडरीड्स (Goodreads) और सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन (SEO) की समझ
- ऑनलाइन बुक, पॉडकास्ट, वेबसाइट, ब्लॉग और अन्य डिजिटल कॉन्टेंट की बेसिक जानकारी और ट्रेंड पर पकड़
जॉब रोल
- अमेजॉन ऑडिबल के सभी प्रोडक्ट्स से संबधित जानकारी लिखना, एडिट करना और मेटाडाटा मेनटेन करना;
- प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन से जुड़े फैक्ट्स को क्रॉस चेक करना और सभी संबंधित जानकारियों की प्रूफरीडिंग करना;
- प्रोडक्ट की कीमत, सेल की तारीख (on-sale date), क्षेत्रीय अधिकार (territory rights), रॉयल्टी (royalty earner), संबंधित अमेजॉन एएसआईएन कोड ( Amazon ASIN code) आदि को रिव्यू करना
ऐसे करें अप्लाई
अमेजॉन जॉब्स की पेज पर जाकर या लिंक https://bit.ly/3ddjGzT पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
SSC Exam Calendar 2022: एसएससी ने जारी की इन परीक्षाओं के लिए तारीखें, यहां करें चेक
Rajasthan Agniveer Bharti Rally 2022: राजस्थान के तीन जिलों में इस तारीख से आयोजित होगी सेना भर्ती रैली, ये है तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI