Private Job Vacancy: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने गुरुग्राम और नोएडा में आईटी सपोर्ट इंजीनियर (IT Support Engineer) के लिए वैकेंसी जारी की है. आईटी क्षेत्र में कम से कम दो साल का कार्यानुभव रखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. IT RAD (Rapid Asset Deployment), RMA (Return Merchandise Authorization) सेंटर मैनेज करने, अमेजन के आईटी इंफ्रा को मेनटेन करने और भारत के सभी पार्टनर OEM (Original Equipment Manufacturer) को RMA सपोर्ट देने के लिए अमेजन को आईटी सपोर्ट इंजीनियर की आवश्यकता है.


योग्यता: कम्प्यूटर साइंस या समकक्ष आईटी फील्ड में स्नातक और Cisco CCNA and CCNP सर्टिफिकेशन वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.


स्किल



  • A+ सर्टिफाइड या समकक्ष Microsoft MCSE, MCITP Systems Administrator का अनुभव

  • ट्रबलशूटिंग, रेडियो स्कैनर, पर्सनल कम्प्यूटर आदि को रिपेयर करने की जानकारी

  • आईटी संबंधित उपकरणों के RMA प्रक्रिया की जानकारी

  • IOS इमेजिंग, लाइनक्स, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव

  • डीएनएस, डीएचसीपी, ओएसआई मॉडल,टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल की जानकारी

  • नेटवर्क इंजीनियरिंग, सिस्को कॉन्फिगुरेशन एंड मैनेजमेंट, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एडमिनिस्ट्रेशन, लाइनक्स सर्वर एड्मिनिस्ट्रेशन में कम से कम एक में दक्षता


जॉब लोकेशन: गुरुग्राम, हरियाणा


जॉब आईडी: A2083458


जॉब लोकेशन: नोएडा, उत्तर प्रदेश


जॉब आईडी: A2113306


ऐसे करें अप्लाई: इन पदों पर आवेदन देने के लिए Amazon Jobs की आधिकारिक वेबसाइट या LinkedIn पर Amazon के पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


NIFT Recruitment 2022: एनआईएफटी में निकली ग्रुप सी के कई पदों पर वैकेंसी, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन


Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानिए- आवेदन से जुड़ी जानकारियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI