आंध्र प्रदेश राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में 14200 खाली पदों पर भर्ती करेगी. ये पोस्ट डॉक्टरों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs) से लेकर शिक्षण अस्पतालों तक हैं. राज्य सरकार मौजूदा 11 मेडिकल कॉलेजों के अलावा 16 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी करा रही है.


मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस साल अक्टूबर और नवंबर में इन खाली पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है. उन्होंने अधिकारियों से 15 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से ये भी कहा है कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ के साथ सभी विभाग होने चाहिए.


गांव से लेकर जिला स्तर कर सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलें


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार हेल्थ सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और कहा कि ऑफिसर व मेडिकल स्टाफ को क्वालिटी और टाइम पर सेवाएं प्रदान करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि, “किसी भी मरीज को उपेक्षित महसूस नहीं होना चाहिए और ना ये महसूस होना चाहिए कि उसका समय पर इलाज नहीं किया गया. गांव से लेकर जिला स्तर तक की सेवाएँ और अस्पताल साफ-सुथरे होने चाहिए, ”


अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर होनी चाहिए


बता दें कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने तडेपल्ली कैंप कार्यालय में कोविड-19 महामारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में स्टाफ की कमी न हो. उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकार अस्पतालों के निर्माण के लिए एक बड़ी राशि खर्च कर रही है, लेकिन अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है और इसे दूर करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


UPSC Results 2020: टीना डाबी की बहन रिया डाबी को यूपीएससी में मिली सफलता, जानें अधिकारी बनकर क्या करना चाहती हैं खास


UPSC CSE Final Result 2020: जामिया आरसीए के 23 छात्रों को मिली यूपीएससी परीक्षा में सफलता, 6 लड़कियों ने भी मारी बाजी 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI