APPSC Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने ग्रुप IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती अभियान के जरिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल 6 पद पर भर्ती करने जा रहा है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
जारी अधिसूचना के मुताबिक, जूनियर असिस्टेंट, टाइपिस्ट, स्टेनो / टाइपिस्ट और जूनियर स्टेनोग्राफर समेत कुल 6 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
इन पदों के चयनित उम्मीदवारों को 25,220 रुपये से लेकर 80,910 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल तक होनी चाहिए.
जानें शैक्षिणक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज दिए गए वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें.
- आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन
Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI