APPSC Recruitment 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission), APPSC ने ग्रुप- I सर्विस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. आवेदन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2022 से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


कितने पदों पर होगी वैकेंसी 


APPSC Group 1 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 रिक्त पद पर भर्तियां की जाएगी और 2 रिक्त पदों की संख्या आगे बढ़ाया गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है. कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें. 


मुख्य जानकारी 


प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) संभावित रूप से 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा (मुख्य) (वर्णनात्मक) संभावित रूप से मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.


आवेदन शुल्क 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क 250 रुपये भुगतान करना होगा. वही प्रोसेसिंग शुल्क 120 रुपये भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, बीसी, पीएच और भूतपूर्व सेवा पुरुषों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.


कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं. 

  • अब होम पेज दिए गए वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. 

  • अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें. 

  • आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें. 

  • फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें. 


ये भी पढ़ें-


​​​​MP Board Exam Date 2023:​ ​एमपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें​, यहां देखें


​​CSIR-CECRI Recruitment 2022: प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI