AOC Recruitment 2024: इंडियन ऑर्डनेंस कॉर्पोरेशन (AOC) ने 2024 के लिए ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें ट्रेड्समैन मेट (TMM), फायरमैन (FM), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA), और मैटेरियल असिस्टेंट (MA) जैसे अहम पद शामिल हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 22 दिसंबर 2024 तक चलेगी.


AOC Recruitment 2024: ये है रिक्ति विवरण


ये भर्ती अभियान कुल 723 पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती अभियान के जरिए ट्रेड्समैन मेट के लिए सबसे अधिक 389 पद हैं, जबकि फायरमैन के लिए 247 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा, मैटेरियल असिस्टेंट के 19 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27 पद और अन्य पद भी उपलब्ध हैं.


AOC Recruitment 2024:  जरूरी योग्यता


शैक्षिक योग्यता में 10वीं पास से लेकर स्नातक और डिप्लोमा धारकों तक के लिए मौके हैं.


AOC Recruitment 2024: आयु सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित है.


ये भी पढ़ें-


IIT बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, इस कंपनी ने छात्र को दिया 2.2 करोड़ रुपए का ऑफर


AOC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया


आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के दौरान आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना और निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा.


ये भी पढ़ें-


CBSE एग्जाम से पहले पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो न हो परेशान, ये एक्सरसाइज दिमाग को रखेंगी एकदम शांत


AOC Recruitment 2024: क्यों है यह भर्ती खास?


ये भर्ती न केवल सरकारी क्षेत्र में स्थायित्व और प्रतिष्ठा प्रदान करती है, बल्कि इसमें उम्मीदवारों को देश की रक्षा उत्पादन प्रणाली में योगदान करने का मौका भी मिलता है. यह मौका न केवल नौकरी बल्कि देशसेवा का जज्बा भी लेकर आता है. तो, इंतजार किस बात का? 2 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप तुरंत इस अभियान के लिए आवेदन करें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


देश के इस राज्य में स्थापित होंगी आधुनिक लाइब्रेरी, इतने करोड़ की लगत से बनेंगे करीब 500 पुस्तकालय


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI