Animal Husbandry AP Recruitment 2020: पशुपालन विभाग आंध्रप्रदेश ने सहायक सर्जन (सहायक पशु चिकित्सक) के 78 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई 17 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं.
इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने और उसका प्रिंटआउट कापी कार्यालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है इसलिए आज ही ऑनलाइन अप्लाई कर आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट तुरंत भेजें.
रिक्तियों की कुल संख्या - 78 पद
पदों का विवरण
सहायक सर्जन (पशु चिकित्सा)
पात्रता मापदंड : केवल आंध्रप्रदेश के स्नानीय निवासी के अभ्यर्थी ही पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद के लिए पात्र हैं.
शैक्षिक योग्यता : वेटनरी पब्लिक हेल्थ इंस्टिट्यूट, इंडिया से माइक्रोबायोलॉजी / पैरासिटोलॉजी / एपिडेमियोलॉजी / यूरोलॉजी / इम्यूनोलॉजी / पैथोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी में से किसी एक के तहत निवारक चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता के विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए. या अन्य
आयु सीमा: 1 जुलाई 2019 को उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 वर्ष को पूरा कर चुके हों और अधिकतम आयु 42 वर्ष को पूरा न किया हो.
वेतनमान : रु. 35120-87130/ मात्र
परीक्षा शुल्क : आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार अपने आवेदन ऑफिसियल साईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें उसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट लेकर उसके साथ समस्त दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो कापी संलग्न कर निम्नलिखित पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि 31 जनवरी 2020 को शाम 5.00 बजे तक पहुँच जाये.
आवेदन पत्र प्राप्त करने का पता
सेवा में,
निदेशक पशुपालन विभाग,
एनटीआर एसएसवीएच कैम्पस लाब्बिपेता,
विजयवाड़ा,
आंध्रप्रदेश-520010
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2020, शाम 5.00 बजे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI