AP EAMCET Counselling 2022 : वेब ऑप्शन एंट्री आज से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
AP EAMCET Counselling 2022 : उम्मीदवारों को अपने विकल्प बदलने की भी अनुमति देगा. विकल्प बदलने की तारीख 18 सितंबर है. एपी ईएपीसीईटी सीट अलॉटमेंट परिणाम 22 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
AP EAMCET Counselling 2022 : 13 सितंबर 2022 को आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने एपी ईएएमसीईटी 2022 (AP EAMCET) की वेब ऑपशन एंट्री शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने ईएएमसीईटी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे ईएपीसीईटी चॉइस फिलिंग के लिए एपी ईएएमसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट - eapcet-sche.aptonline.in पर जा सकते हैं. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने एपी ईएएमसीईटी 2022 वेब ऑपशन एंट्री कर सकते हैं. वेब ऑपशन एंट्री की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.
वहीं बता दें विभाग उम्मीदवारों को अपने विकल्प बदलने की भी अनुमति देगा. विकल्प बदलने की तारीख 18 सितंबर है. एपी ईएपीसीईटी सीट अलॉटमेंट परिणाम 22 सितंबर को घोषित किया जाएगा. एपी ईएएमसीईटी वेब ऑपशन एंट्री की मदद से, उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन करने में सक्षम होंगे. जिन उम्मीदवारों ने पहले दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे एपी ईएएमसीईटी वेब ऑपशन एंट्री के लिए पात्र हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- एपी ईएपीसीईटी ऑप्शन एंट्री – 13 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2022 तक
- विकल्प बदलने की तिथि- 18 सितंबर 2022
- सीट आवंटन जारी होने की तिथि- 22 सितंबर 2022
- कॉलेज में सेल्फ जॉइनिंग और रिपोर्टिंग- 23 सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022
- क्लासवर्क की शुरुआत- 26 सितंबर 2022
इन स्टेप्स से करें वेब ऑपशन एंट्री
- एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट – apeamcet.nic.in पर जाएं.
- उम्मीदवार पंजीकरण’ पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
- अब, होमपेज पर वापस जाएं और ‘उम्मीदवार लॉगिन’ पर क्लिक करें.
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें, साइन इन करें और अपने विकल्प चुनें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए चयनित विकल्पों का प्रिंटआउट लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI