AP Grama Volunteer Recruitment 2020: पंचायत राज और रूरल डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश ने ग्राम वॉलेंटियर के दस हजार से ऊपर पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिये आवेदन आज यानी 20 अप्रैल 2020 से आरंभ हुये हैं और इन पदों के लिये अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2020 तय की गयी है. दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिये यह एक सुनहरा मौका है जिसका लाभ वे उठा सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में हो सकता है. इन तारीखों के विषय में संस्थान का कहना है कि यह तारीखें संभावित हैं, इनमें फेरबदल संभव है. बेहतर होगा कैंडिडेट ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर एपी ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.gswsvolunteer.apcfss.in.
वैकेंसी विवरण –
एपी ग्राम वॉलेंटियर रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
अर्बन – 5500 पद
रूरल – 5200 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता इस प्रकार रखी गयी है.
ट्राइबल – इसके लिये जरूरी है कि कैडिंडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की हो.
रूरल - इसके लिये कैंडिडेट का कक्षा बारहवीं पास होना आवश्यक है, वो भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से.
अर्बन – इसके लिये कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास होना जरूरी है.
आयु सीमा - एपी ग्राम वॉलेंटियर के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गयी है.
अगर बात आवेदन प्रक्रिया की की जाये तो इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में हो सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट पर ऑनलाइन लिंक एक्टिव किया जायेगा. एक बार लिंक एक्टिव हो जाने के बाद कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाने हैं, जिनका विवरण ऑनलाइन पाया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI