AP Grama Volunteer Recruitment 2020 Interview Schedule Declared: पंचायत राज और रूरल डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश ने ग्राम वॉलेंटियर के 10,700 पदों पर कुछ समय पहले वैकेंसी निकाली थी. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख थी 24 अप्रैल 2020. आंध्र प्रदेश ग्राम वॉलेंटियर के इन पदों के लिये साक्षात्कार शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका साक्षात्कार किस दिन प्रस्तावित है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये साक्षात्कार 27 अप्रैल से 29 अप्रैल 2020 के मध्य आयोजित किये जायेंगे. इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिये दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे. इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिये कैंडिडेट एपी ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.gswsvolunteer.apcfss.in.


अन्य जानकारियां -


यहां यह भी बताते चलें कि एपी ग्राम वॉलेंटियर रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली कुल 10,700 वैकेंसीज़ में से अर्बन के 5500 पद हैं और रूरल के 5200 पद हैं. साक्षात्कार शेड्यूल देखने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया हुआ है, जिसे क्लिक करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर साक्षात्कार शेड्यूल दिख जायेगा बस इसके लिये आपको नीचे दी हुई जानकारियां डालनी होंगी. इंटरव्यू की तारीख देखने के लिये कैंडिडेट को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. ऐसा करने पर आपको स्क्रीन पर एक वैरीफिकेशन कोड दिखायी देगा, उसे सही-सही डालें. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने साक्षात्कार की तारीख आपको पता चल जायेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI