Haryana CET 2022: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब सभी योग्य उम्मीदवार Haryana CET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 जून 2022 निर्धारित की गई है. जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.


जानें आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया 
हरियाणा सीईटी लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.  परीक्षा की तारीख के ऐलान के साथ ही जल्द ही हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे.  हरियाणा सीईटी परीक्षा ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.


जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन 



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.

  • फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें.

  • इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

  • फिर निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI