Kerala TET 2021 MAY: केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एप्लीकेशन प्रोसेस
केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी KTET मई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई है.
शिक्षा के क्षेत्र में जाने की सोच रहे युवाओं के लिए खबर है. दरअसल केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (K-TET 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफशियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एप्लीकेशन प्रोसेस विंडो 6 मई को बंद हो जाएगी. इसलिए अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर दें.
परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है
हालांकि परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (K-TET 2021) इस वर्ष आयोजित होने की पूरी संभावना है. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा, और ktet.kerala.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
12वीं पास उम्मीदवार लोअर प्राइमरी के लिए एलिजिबल हैं. वहीं हाई स्कूल टीचर लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए.
पेपर पैटर्न
KTET का पेपर अंग्रेजी और मलयालम में सेट किया जाएगा और इसमें 150 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे. सिलेबस के अलावा, उम्मीदवार सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैंय
आवेदन शुल्क
ktet.kerala.gov.in पर जाकर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों SC / ST और PWD को 250 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का चुकानी होगी.
KTET मई 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1- वेबसाइट ktet.kerala.gov.in या keralapareekshabhavan.in पर जाएं.
2- "न्यू रजिस्ट्रेशन 2021" पर क्लिक करें.
3- सभी डिटेल्स भरें जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, कैटेगिरी और अन्य विवरण.
4- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6- कंफर्मेशन पेज को सेव कर लें.
ये भी पढ़ें
CLAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन 15 मई तक बढ़ाई गई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI