ICMR Recruitment: आईसीएमआर में साइंटिस्ट डी और ई की 65 रिक्तियां, पढ़ें आवेदन और चयन प्रक्रिया, फीस और योग्यतायें
ICMR Scientist D and E Recruitment 2020: आईसीएमआर में साइंटिस्ट डी और ई के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 5 दिसंबर है.
Indian Council of Medical Research Scientist D and E Recruitment Notification 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साइंटिस्ट डी और ई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पत्र कैंडिडेट्स ICMR की ऑफिशियल वेबसाइट https://main.icmr.nic.in/ पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 है. इस नोटिफिकेशन के जरिए 65 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
रिक्तियों की संख्या – 65 पद
पदों का विवरण
- साइंटिस्ट ई- 42 पद
- साइंटिस्ट डी- 16
योग्यता:
- साइंटिस्ट-ई पद के लिए: एमडी / एमएस / डीएनबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, प्रासंगिक विशेषज्ञता में एमसीएल / एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है, सात साल का किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग या कार्य करने का अनुभव हो.
- साइंटिस्ट-ई (दिल्ली हेडक्वार्टर) पद के लिए: कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ पीएचडी. इसके साथ ही किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग या कार्य करने का 6 साल का अनुभव होना चाहिए.
- साइंटिस्ट-डी पद के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी / एमएस / डीएनबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग कार्य करने का पांच साल का अनुभव हो.
- साइंटिस्ट-डी (दिल्ली हेडक्वार्टर) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशलॉजी/सोशल वर्क/साइकोलॉजी/बायोलॉजी / बायो साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ बॉटनी/बायोइन्फरमेटिक्स में से किसी एक में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ पीएचडी की डिग्री और चार साल का किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग कार्य करने का अनुभव.
आयु सीमा: साइंटिस्ट-ई पद के लिए अधिकतम आयु 50 साल और साइंटिस्ट-डी पद के लिए अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित है.
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की वेबसाइट पर जाना होगा. पात्र आवेदक 5 दिसंबर 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन के साथ जन्म तिथि का प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अपलोड करना होगा.
नोट: उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें ऑनलाइन आवेदन लिंकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI