RPSC Statistical officer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार यानि 3 सितंबर से शुरू हो जाएगी. आयोग ने कुल 43 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है. आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अक्टूबर तक चलेगी. उसके बाद बंद कर दी जाएगी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा.


जाने क्या है क्वालिफिकेशन: 
उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, कॉमर्स या मैथमेटिक्स से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें संबंधित फील्ड में 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता के अलावा, उम्मीदवारों के पास सरकारी विभाग या प्रतिष्ठित वाणिज्यिक संस्थान या विश्वविद्यालय में कम से कम एक वर्ष के लिए आधिकारिक सांख्यिकी को संभालने का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी की नॉलेज होनी चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए.


जाने कितने हैं आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये देना होगा. वहीं ओबीसी और बीसी कैटेगरी के लिए 250 रुपये, एससी-एसटी के लिए 150 रुपये है.आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा. इससे जुड़ी जानकारी के लिए आपकों  राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारी बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 


NEET SS 2021: 14 सितंबर से शुरू होगी NEET SS परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 4 अक्टूबर है लास्ट डेट


JEE Advanced 2021: IIT प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस के लिए इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI