Electronics Corporation of India Limited ECIL Technical Officer Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट http://careers.ecil.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए 17 पदों को भरा जाना हैं. जिन उम्मीदवारों के पास NET क्वालीफिकेशन है वो 30 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. ये 17 पद एटॉमिक एनर्जी, ईसीआईएल चेन्नई और तमिलनाडु में भरे जाएंगे.


रिक्तियों की कुल संख्या: 17 पद


पदों का विवरण




  1. दुर्गापुर /कोलकाता जोनल ऑफिसर के तहत टेक्निकल ऑफिसर के - 02 पद

  2. कोचिन /चेन्नई जोनल ऑफिसर में टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद

  3. मुंदरा /मुंबई जोनल ऑफिसर के तहत टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद

  4. मुंबई /मुंबई जोनल ऑफिसर के तहत टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद

  5. HBNI, SGSD /मुंबई जोनल ऑफिसर के तहत टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद

  6. हैदराबाद में टेक्निकल ऑफिसर के -09 पद

  7. TBRL, DRDO, चंडागढ़/ नई दिल्ली जोनल ऑफिस के तहत टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद

  8. BCAS RO, चेन्नई / चेन्नई जोनल ऑफिस के तहत टेक्निकल ऑफिसर के -01 पद



महत्वपूर्ण तिथियां




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 18 सितंबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन खत्म होने की तारीख: 30 सितंबर 2020


शैक्षिक योग्यता


इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में टेक्निकल ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इस्ट्र्यूमेंटेंशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / आईटी में से किसी एक ब्रांच में BE या बीटेक की डिग्री पास की हो. इसके साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर, लाइनेक्स, विंडोंज ओएस एंड नेटवर्किंग में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए.


आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2020 को 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 31.07.1990 के बाद हुआ हो.


सेलरी: टेक्निकल ऑफिसर के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 23000 रूपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.


आवेदन कसे करें: इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें.


ECIL 17 टेक्निकल ऑफिसर भर्ती 2020 विज्ञापन यहां देखें


ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिए लिंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI