अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की है तो यूपीपीएससी लाया है आपके लिये एक शानदार मौका. समय रहते आवेदन करें और ब्लॉक ऑफिसर बनकर न केवल अच्छी सैलरी पाएं साथ ही और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ लें.


इस बाबत विस्तृत जानकारी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर है. साइट पर जाकर आप नोटीफिकेशन देख सकते हैं और अपने सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से पा सकते हैं. आवेदन करने के लिये लिंक भी वेबसाइट पर मिलेगा.


जरूरी जानकारियां


ब्लॉक ऑफिसर के कुल 309 पदों के लिये ये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इनकी सैलरी वगैरह के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है पर ऐसा माना जा रहा है कि इस पद के लिये सैलरी अच्छी होगी. इन पदों की खास बात यह है कि 40 वर्ष तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. एक बार उम्र इतनी हो जाये तो सामान्यता यह माना जाता है कि किसी प्रकार की नौकरी के लिये आयु सीमा निकल चुकी है पर इन पदों के साथ ऐसा कतई नहीं हैं. न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष. उम्र की गणना 1-7-2019 के आधार पर की जायेगी.


आवेदन शुल्क


इन पदों के लिये आवेदन शुल्क भी काफी कम रखा गया है. मात्र 125 रुपये में आवेदन किए जा सकते हैं. ये शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडव्ल्यूएस श्रेणी के लिये देय होगा. इसके साथ ही एससी, एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में देने हैं मात्र 65 रुपये. फिजिकली हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिये शुल्क है 25 रुपये.


वेबसाइट


इस वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2020 है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है. अगर आपको भी इस पद पर आवेदन करना है तो जल्दी करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI