Chhattisgarh SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 975 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी. इस वैकेंसी  के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.अगर आप ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं और पुलिस में करियर बनाने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए एसआई बनने का सुनहरा अवसर है. इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं


इन पदों पर होंगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक कुल पदों की संख्या 975 है. इनमें सब इंस्पेक्टर के 577, प्लाटून कमांडर के 247, सूबेदार के 58, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 69, सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 6, सब इंस्पेक्टर (क्वेश्चन डॉक्यूमेंट) के 3, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 पदों के लिए यह भर्तियां होनी है. इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest News पर जाएं.
स्टेप 3: इसके बाद Recruitment rules for Sub Inspectors पर जाएं.’
स्टेप 4: अब मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration पूरी कर लें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.


यह भी पढ़ेंः India Post Recruitment 2021: राजस्थान में निकली डाक विभाग में भर्ती, सैलरी 80 हजार से ऊपर


MPHC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कब तक करें आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI