NTPC Limited में 50 फीमेल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन
NTPC Limited ने GATE 2021 स्कोर के जरिए एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए केवल महिला कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. बता दें कि 50 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आज से एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
NTPC Limited ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों की भर्ती GATE 2021 स्कोर के माध्यम से की जाएगी और ये पोस्ट केवल महिला उम्मीदवारों के लिए ही आरक्षित हैं. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुक्रवार 16 अप्रैल, 2021 यानी आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मई 2021 तक एनटीपीसी की आधिकारिक साइट ntpccareers.net के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
50 पदों के लिए हो रही है भर्ती
महिला स्नातक इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन के पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस भर्ती के जरिए संस्थान में में 50 पदों को भरा जाएगा. वहीं पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें
Eligibility क्राइटेरिया
आवेदन करने वाले कैडिडेट के पास इंजीनियरिंग या टेकनोलॉजी / AMIE में पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें संबंधित संस्थान या संस्थान के मानदंडों के अनुसार 65 से कम अंक नहीं होने चाहिए. अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्र भी इंजीनियरिंग की डिग्री में कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ आवेदन करने के लिए पात्र हैं. पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा जनर / ईडब्ल्यूएस के लिए 27 वर्ष है.
सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में GATE 2021 स्कोर शामिल है. उम्मीदवारों को GATE 2021 के प्रदर्शन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 40,000 - 1, 40,000 के पे स्केल पर 40,000 की बेसिक पे पर रखा जाएगा. इसके साथ ही कई अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न एनटीपीसी प्लांट्स में एक वर्ष का प्रशिक्षण लेना होगा.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित
Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI