Bihar Teacher Recruitment 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियां एक बार फिर स्थगित कर दी गई है.  6वें चरण के तहत 30 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया जाना था. इन चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 27 एवं 28 मार्च 2020 को जिलास्तर पर नियोजन इकाइयों द्वारा किया जाना था.


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामान्य प्रशासन,बिहार सरकार ने रक आदेश जारी कर 31 मार्च 2020 तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया. इस आदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों की संख्या सीमित रखने की भी बात कही गई है. इस आदेश के आलोक में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इन चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बाँटने के लिए फिर से एक नया शेड्यूल जारी किया है. इस शेड्यूल के अनुसार अनुमोदित मेरिट लिस्ट एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल 2020 को किया जायेगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की जिलास्तर पर काउंसिलिंग की जायेगी. काउंसिलिंग के बाद नगर निकाय में नियोजन पत्रों का वितरण 11 अप्रैल 2020 को तथा जिला परिषद में 13 अप्रैल 2020 को किया जायेगा.

जांच पूरी होने की स्थिति में सशर्त मिलेंगें नियुक्ति पत्र

शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं जांच का कार्य संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कराया जाए. यदि नियोजन पत्र निर्गत होने की तिथि तक दस्तावेजों का सत्यापन पूर्ण नहीं होता है तो  संबंधित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र इस शर्त के साथ दिया जाएगा कि उनके वेतनादि का भुगतान दस्तावेजों के सत्यापन और जांच के उपरांत किया जायेगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI