APPSC Group 1 Main Exam 2019 की संशोधित तारीखें हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप-I सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल आज यानी 23 जनवरी, 2020 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नई तारीखों को देख सकते हैं.
नई दिल्ली:आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एपीपीएससी ग्रुप 1 मेन्स एग्जाम 2019 की संशोधित तिथियां (Revised Dates) आज, 23 जनवरी, 2020 को जारी कर दी हैं. इससे पहले, APPSC ने 4 से 16 फरवरी, 2020 तक एपीपीएससी ग्रुप I परीक्षा आयोजित करने का समय निर्धारित किया था, जिसे अब अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, APPSC ग्रुप I की मुख्य परीक्षाएं 7 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक साइट psc.ap.gov.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. ग्रुप 1 परीक्षा के साथ, आयोग द्वारा आयोजित कई अन्य परीक्षाओं की संशोधित तिथियां भी जारी की गई हैं.
बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ था जब APPSC ग्रुप 1 मुख्य परीक्षा 2019 स्थगित कर दी गई थी. पहले यह परीक्षा 12 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2019 तक होनी थी. कुछ प्रशासनिक कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. पिछले नोटिस के अनुसार, मुख्य परीक्षा विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, नेल्लोर, तिरुपति, कुरनूल और हैदराबाद में आयोजित की जाएगी.
एपीपीएससी ग्रुप I मुख्य परीक्षा शेड्यूल 07.04.2020 - तेलुगु में पेपर (क्वालिफाइंग नेचर) 08.04.2020 - अंग्रेजी में पेपर (क्वालिफाइंग नेचर) 11.04.2020 - पेपर- I 13.04.2020 पेपर- II 15.04.2020 पेपर- III 17.04.2020 पेपर- IV 19.04.2020 पेपर-Vएपीपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा संगठन में समूह I सेवा के तहत डिप्टी कलेक्टर, कल्याण अधिकारी और अन्य के 169 पदों को भरेग. प्रत्येक पेपर में 150 अंक का होगा और एग्जाम का समय 180 मिनट होगा. मेन्स एग्जाम में पांच पेपर शामिल होंगे - पेपर I, पेपर- II, पेपर- III, पेपर IV और पेपर V. उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
SBI में विभिन्न पदों पर निकली 106 वैकेंसी, 12 फरवरी 2020 के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI