कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीपीएससी) ने जूनियर लेक्चरर पोस्ट के लिये मुख्य एग्जाम की डेट्स निकाली थीं. इसके मुताबिक एग्जाम 19, 20, 22 और 23 जनवरी को होना था. लेकिन अब कमीशन ने इस एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है. अब ये एग्जाम फरवरी महीने में होगा. नयी तारीखें हैं 17 से 20 फरवरी 2020 के मध्य की. जिन्होंने इन पदों के लिये आवेदन किये हैं, उनके लिये यह जानकारी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है. विस्तार में जानकारी पाने के लिये स्टेट कमीशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां रिक्रूटमेंट के विषय में अन्य जरूरी जानकारियां भी मौजूद हैं.


पदों का विवरण


आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीपीएससी) ने अपने नोटीफिकेशन में बताया है कि जूनियर लेक्चरर पद के लिये कैरीड फ़ॉरवर्ड वैकेंसीज हैं 37. इसके अंतर्गत जूनियर लेक्चरर इन ऐपी इंटरमीडिएट एजुकेशन की वैकेंसीज हैं. दूसरे प्रकार की वैकेंसीज में फ्री वैकेंसीज आती हैं इसके अंतर्गत भी जूनियर लेक्चरर इन ऐपी इंटरमीडिएट एजुकेशन की वैकेंसीज ही हैं, इनकी संख्या है 200.


क्या है योग्यता


इन पदों के लिये वे आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित विषय में परास्नातक की डिग्री हो. ये वैकेंसीज आंध्र प्रदेश के बहुत से जूनियर कालेजेस के लिये हैं. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.psc.ap.gov.in


कैसे करें तैयारी


मुख्य विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के भी प्रश्न आयेंगे. इसलिये जरूरी है कि उम्मीदवार अपने विषय के साथ ही आसपास होने वाली घटनाओं पर पैनी निगाह रखें. रोज अखबार पढ़ें और समाचार देखते रहें. इस समय सबसे अच्छा होता है कि पिछले साल के पेपर हल करें. इससे आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और आप कहां स्टैंड करते हैं, यह जान पाएंगे. इस समय कुछ भी नया करने की कोशिश न करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI