APPSC पंचायत सेक्रेटरी मेन्स 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें परिणाम
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पंचायत सेक्रेटरी (ग्रेड फोर) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये हैं. कट ऑफ मार्क्स की सूची भी यहां उपलब्ध है.
APPSC Panchayat Secretary Mains Result 2020 Declared: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पंचायत सेक्रेटरी (ग्रेड फोर) के परिणाम और कट ऑफ मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो वो रिजल्ट चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी उपलब्ध हैं. परिणाम देखने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.psc.ap.gov.in.
कमीशन ने परीक्षा देने वाले सभी कैंडिडेट्स की जनरल रैंकिंग वेबसाइट पर डाल दी है. ये परीक्षा परिणाम इन क्षेत्रों के हैं - श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, एस.पी.एस. नेल्लोर, चित्तूर, वाईएसआर, कडप्पा, अननाथपुर और कुरनूल.
अन्य जानकारियां –
कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2019 के अंतर्गत समूह फोर में 1,102 वैकेंसी निकाली थी, जिनके लिये यह परीक्षा संपन्न हुई है. ये वैकेंसीज़ विज्ञापन संख्या 13/2018 के अंतर्गत निकली थी. उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित ए.पी. पंचायत राज अधीनस्थ सेवा में पंचायत सचिव (ग्रेड- फोर) मेन्स परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर चुना गया है.
कैसे देखें परिणाम –
परिणाम देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर एपी पंचायत राज सर्बोडिनेट सर्विस नोटीफिकेशन नंबर 13/2018 के अंडर ‘लिंक रिजल्ट्स फॉर मेन्स एग्जामिनेशन पंचायत सेक्रेटरी (ग्रेड फोर)’ नाम का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर एक नई विंडो खुलेगी जहाँ आपको पीडीएफ में पंचायत सचिव (ग्रेड- फोर) पदों के लिए डिस्ट्रिक्ट के अनुसार परिणाम दिख जायेगा. इस लिंक पर क्लिक करें और आपको जिस जिले का परिणाम देखना है , देख सकते हैं. चाहें तो भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड कर और लें और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI