APPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर निकली वैकेंसी, 10 जून तक तक कर सकते हैं आवेदन
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख या उससे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट appsc.gov.inपर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए appsc.gov.inपर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 10 जून शाम 4.00 बजे तक हैं.
15 वैकेंसी के लिए निकाली गई है भर्ती
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 15 वैकेंसी को भरा जाएगा. इन भर्तियों में 9 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए, 1 इलेक्ट्रॉनिक / टेलीकम्यूनिकेशन / कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए और 5 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद शामिल हैं. जो कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तारीख तक या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और सेलेक्शन प्रोसेस क्या है.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा: आवेदकों की उम्र 10 जून, 2021 को 18 वर्ष कम नहीं होनी चाहिए और न ही 32 वर्ष अधिक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / कंप्यूटर में इंजीनियर / टेक्नोलॉजी में स्नातक होना चाहिए.
कैसे करें असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए आवेदन
1-आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.inपर जाएं
2-होमपेज पर, "वन टाइम रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें
3-रजिस्टर करें और अपनी प्रोफ़ाइल में लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन करें
4- जरूरी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5-आवेदन शुल्क का भुगतान करें
6-भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनकी परफॉरमेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उसके बाद viva-voce किया जाएगा. सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
RBI Recruitment 2021: आज जारी हो सकता है ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
IGNOU ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI