APSC CEE Registration: असम लोक सेवा आयोग (APSC) जल्द ही संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी शाम 5 बजे तक है.


ये भर्ती अभियान कुल 793 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय/शैक्षिक संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) और मुख्य परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार) के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना जरूरी है. जनरल/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का शुल्क तय किया गया है. वहीं, बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


किन जगह बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर
इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर डिब्रूगढ़,  गुवाहाटी, बारपेटा, बिश्वनाथ चारियाली, धेमाजी, धुबरी, माजुली, दिफू, गोलपारा, गोलाघाट,  हाफलोंग, हैमरेन, बोंगाईगांव, हाटसिंगिमारी, होजई, जोरहाट, काजलगांव, करीमगंज, कोकराझार, मंगलदोई, मोरीगांव, मुशालपुर, नलबाड़ी, नागांव, उत्तरी लखीमपुर, सिलचर, शिवसागर, सोनारी, तेजपुर, तिनसुकिया और उदलगुरी में बनाए जाएंगे. जबकि मुख्य परीक्षा गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र बैठने नहीं दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


​​FRI Recruitment: फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI