अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड सी पदों (अपर डिवीजन क्लर्क) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. APSSB UDC भर्ती कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2021 (CGL 2021) के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवार APSSB भर्ती 2021 के लिए 25 जून 2021 को या उससे पहले APSSB की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू- 02 जून 2021 को सुबह 11 बजे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 25 जून 2021 को दोपहर 3 बजे तक
टेंटेटिव लिखित परीक्षा तिथि- 01 अगस्त 2021
टेंटेटिव स्किल टेस्ट की तिथि- 08 अगस्त 2021
वैकेंसी डिटेल्स
अपर डिविजन कर्लक (UDC)- 53 पोस्ट
APSSB CGL यूडीसी सैलरी
लेवल 5- 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
UDC- आवेदकों को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. मान्यताप्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा भी होना चाहिए.
APSSB CGL आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
सिलेक्शन क्राइटेरिया
उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें APSSB CGL UDC रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून तक या उससे पहले APSSB CGL UDC रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
College Admission 2021: कॉलेजों में कब शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, जानें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI