अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जाम 2021 के माध्यम से विभिन्न विभागों में ग्रेड C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब  30 जून 2021 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आवेदन जमा नहीं किया है उनसे पास अब 30 जून तक अप्लाई करने का आखिरी मौका है.


वैकेंसी बढ़ाई गई हैं


इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून 2021 तक बढ़ाई गई थी. इसके अलावा बोर्ड ने लोअर डिवीजन क्लर्क, डीईओ के 3 रिक्त पदों को बढ़ाया है. जिसके बाद वैकेंसी को बढ़ाकर 182 कर दिया गया है. ध्यान दें कि बोर्ड द्वारा इस संबंध में 30 जून 2021 (1500 घंटे) के बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.


वहीं नई परीक्षा तिथि सूचना के अनुसार 29 अगस्त 2021 को टेंटेटिव रूप से विभिन्न विभागों में ग्रेड सी पदों की 182 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.


वैकेंसी डिटेल्स


लोअर डिवीजनल क्लर्क या एलडीसी (जिला स्थापना)- 51, एलडीसी- 82, डाटा एंट्री ऑपरेटर-17, कृषि क्षेत्र सहायक (जूनियर)- 11,रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- 9,जूनियर सचिवालय सहायक-8, लेबोरेटरी असिस्टेंट- 1


APSSB CHSL एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-


रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.


लेबोरेटरी असिस्टेंट- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लेबोरेटरी असिस्टेंट में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.


एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास.


जूनियर सचिवालय सहायक, एलडीसी (जिला स्थापना), एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से क्लास 12वीं पास सर्टिफिकेट, कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड टेस्ट.


आयु सीमा-मिनिमम- 18 वर्ष, अधिकतम- 32 वर्ष, वहीं सरकार के मानदंडों के रिजर्व कैटेगिरी वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है.


APSSB CHSL सिलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट (पद के अनुसार आवश्यक) में उपस्थित होना होगा. कृषि क्षेत्र सहायक और प्रयोगशाला सहायक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा जबकि एलडीसी, डीईओ, जेएसए और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट देन होगा.


APSSB CHSL 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


APSSB की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाएं.


होमपेज पर, “ऑनलाइन भर्ती” पर क्लिक करें.


पर्सनल और कॉन्टेक्ट डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें.


वांछित पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भर दें.


डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें.


भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.


ये भी पढ़ें


College Admission 2021: कॉलेजों में कब शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, जानें यहां


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI